भोपाल: ladki patane ke tarike मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यूट्यूबर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। यह यूट्यूबर युवक लड़कियों के सामने आपत्तिजनक तख्ती लेकर खड़ा नज़र आ रहा है। MP नगर के मेट्रो ट्रैक के नीचे शूट यह वीडियो शूट किया गया है।
ladki patane ke tarike वायरल हो रहे इस वीडियो में यूट्यूबर लड़कियों से लड़की पटाने का सुझाव मांग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस यूट्यूबर की तलाश कर रही है। जाहिर है कि यूट्यूबर युवक को लड़की पटाने का तरीका सार्वजनिक तौर पर पूछना काफी भारी पड़ने वाला है क्योंकि पुलिस अब उसके पीछे पड़ गई है।
वैसे आपको बता दें कि ऐसे तमाम प्रश्न आपको इंटरनेट पर सर्च करने पर मिल जाते हैं जिसमें लोग तरह तरह के सुझाव देते हैं। लोग पूछते हैं कि अगर किसी लड़की को पटाना हो तो सबसे आसान तरीका क्या है ? जिसके जवाब में जो एक्सपर्ट होते हैं वे जवाब देते हैं कि पहले लड़की से अच्छे से बात करें, जब वो कुछ कहे तो उसकी सुने, उसकी मदद करें,पहले उसके दोस्त बनें, उसे खुश रखें और उसे बहुत हंसाएं, जब वो आपके पास हो तो उसे अच्छा फील कराएं, अपनी ड्रेसिंग का ध्यान रखें, जब भी लड़की से मिले अच्छे कपड़े पहने, परफ्यूम लगा लें ताकि बदबू ना आए आदि सुझाव लोग देते हैं।