Face To Face MP: पब्लिक का मूड मीटर, क्या जितनी चाहत..उतनी राहत? सरकार के दावों और विपक्ष के आरोपों के बीच का सच क्या है?

Face To Face MP: पब्लिक का मूड मीटर, क्या जितनी चाहत..उतनी राहत? सरकार के दावों और विपक्ष के आरोपों के बीच का सच क्या है?

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 10:11 PM IST

भोपाल।Face To Face MP: मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा जश्न मना रही है। एक साल की उपलब्धियां गिना रही है  साथ ही रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रख रही है। कैबिनट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैसे मोहन सरकार हर वर्ग का, किसानों का, मजदूरों का, महिलाओं का, युवाओं का ध्यान रख रही है।

Read More: PM Modi 11 resolutions in Lok Sabha: पीएम मोदी ने लोकसभा में रखे 11 संकल्प, परिवारवाद से संविधान सम्मान तक… पढ़ें

वहीं विपक्ष सरकार के इन दावों को गलत बता रही है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। तो सुना आपने कैसे मोहन सरकार के एक साल होने पर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इसलिए आज फेस टू फेस मध्यप्रदेश मे सत्ता पक्ष और विपक्ष से फेस टू फेस हर पहलु पर जवाब लेंगे। खास मेहमान हमारे साथ जुड़ चुके हैं उनसे चर्चा करते हैं।

Read More: CG Ki Baat: अपनी सरकार पर सवाल..कंवर की पॉलिटिक्स पर बवाल! क्या कंवर के बयान का संबंध पार्टी की अंदरूनी पॉलिटिक्स से है?

Face To Face MP: तो सत्ता पक्ष और विपक्ष को तो आपने सुना सरकार और विपक्ष तो हमेशा दावे करते रहते हैं लेकिन IBC24 सरकार के एक साल पूरे होने पर सीधे जनता के बीच गई,,उनसे हमने हर मोर्चे पर बात की। पब्लिक पोल हमने जाना एक- एक करके हर वर्ग की बात करेंगे और खास मेहमानों से लेंगे जवाब सबसे पहले बात करेंगे कि जनता को मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए किया गया काम कैसा लगा ?


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp