Face To Face Madhya Pradesh: हरियाणा में लड़ाई.. MP की क्यों याद आई? क्या वाकई हरियाणा में बीजेपी दोहरा पाएगी एमपी का नतीजा?

Face To Face Madhya Pradesh: हरियाणा में लड़ाई.. MP की क्यों याद आई? क्या वाकई हरियाणा में बीजेपी दोहरा पाएगी एमपी का नतीजा?

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 09:05 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। जब दावे धराशायी होते हैं तब तंज कसे जाते हैं, जब दावे खोखले साबित होते हैं तो विपक्षी इन्हें नजीर के तौर पर पेश कर देते हैं। 2023 में जब विधानसभा चुनाव के नतीजे नहीं आए थे तो कांग्रेस दावा करती थी कि एमपी में कांग्रेस लौट रही है। लेकिन, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह से हार गई और कांग्रेस के दावों को हवा-हवाई बता दिया गया और अब एमपी में हुई हार को हरियाणा के आने वाले नतीजों से जोड़ा जा रहा है। पीएम मोदी कह रहे हैं कि जो हाल कांग्रेस का एमपी और छत्तीसगढ़ में हुआ था वही हाल हरियाणा में होने जा रहा है।

Read More: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं का करेंगे सम्मान, 2 अक्टूबर को आयोजित होगा समारोह 

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में साल 2023 में गुजरे विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सियासी दलों के लिए नजीर बन चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी चीख-चीख कर ये दावा करती थी कि एमपी और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी। लेकिन, नतीजे आए तो कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा। 140 सीट का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी 63 पर सिमट गई। एमपी में पार्टी की करारी हार हुई। इधर छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई और अब इन्हीं नतीजों को दूसरे राज्यों में नजीर के तौर पर पेश किया जा रहा है।

Read More:  Swachhta Pakhwada Closing Ceremony : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में देंगे विकास की अनेक सौगातें, पीएम मोदी होंगे वर्चुअली शामिल

पीएम मोदी ने हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को लग रहा है कि वो हरियाणा में सरकार बना लेगी। लेकिन, कांग्रेस का हाल हरियाणा में एमपी और छत्तीसगढ़ जैसा होगा।हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है और एमपी में मिली हार को लेकर कहा कि, बीजेपी को मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपने साथ लेना पड़ा।

Read More: MP News: आने वाले 4 साल के विकास की कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव दें विधायक, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश 

पीएम मोदी ने कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस पर तंज कसा है और उन्हें एमपी और छत्तीसगढ़ के नतीजों की याद दिलाकर कांग्रेस के दावों को हवा-हवाई साबित करने की कोशिश की है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस के दावे सही हैं या फिर ये पीएम मोदी की एक सियासी गुगली है, जिस पर जवाब मांग कर बीजेपी, कांग्रेस को अपनी पिच पर खिलाने का न्योता दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो