Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: नाम बदलने पर जोर क्यों, ये नया शोर क्यों ? मुस्लिम नामों वाले गावं-शहरों को क्यों चाहिए नई पहचान?

Face To Face Madhya Pradesh: नाम बदलने पर जोर क्यों, ये नया शोर क्यों ? मुस्लिम नामों वाले गावं-शहरों को क्यों चाहिए नई पहचान?

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 10:38 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 10:38 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  शेक्सपीयर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है और यहां सारा बखेड़ा नाम पर ही टिका हुआ है । नाम है तो उसका धर्म क्या है गांव-शहरों के नाम बदलने की नई जिद मौजूदा राजनीति में तेजी से मुखर हो रही है। इतिहास के दाग मिटाने के इस मुहिम के पीछे सियासी मकसद है या आहत अतीत ? मौलाना लिखने में पेन अटकता था। यह कहकर सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिले के तीन 3 पंचायतों के नाम बदलने के एलान किया और अब एक बार फिर उज्जैन सहित प्रदेश के अलग अलग इलाकों से नाम बदलने की मांग उठ खड़ी हुई है। उज्जैन महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के मुग़लकालीन नामों को बदलने की मांग कर दी है। मांग है कि बेगम बाग,अंडा गली और तोपखाना जैसे नाम बदले जाएं।

Read More: Dhiraj Chaddha Viral Audio: भाजपा नेता और सपा की महिला विधायक के बीच हॉट-टॉक.. सुनें किसने कहा ”तुम्हारी चिता जलवा दें क्या.. बेवकूफ’..

अब नाम बदलने की बात हुई है तो दूर तलक तो जाना ही है। खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी मुख्यमंत्री के एलान का स्वागत करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में खैगांव का नाम बदलने की बात कह दी।  उधर कांग्रेस ने नाम बदलने की कवायद को मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति कहते हुए कहा यदि नाम बदलना ही है तो अनुसूचित जाति,जनजाति के नाम पर जाति सूचक गांव के नाम बदलें जिसपर बीजेपी ने करारा हमला किया और ये कहने से नहीं चूके कि कांग्रेसी तो गज़नवी की आराधना करना चाहते है।

Read More: CG News: Congress काल के केस..अब नहीं रहेंगे शेष! पूर्व सरकार के वक्त दर्ज मामलों को वापस लेना क्या सही परंपरा है ?

Face To Face Madhya Pradesh: शेक्सपियर ने भले ही कहा हो नाम में क्या रखा है, लेकिन एमपी सरकार ऐसा नहीं मानती इसलिए मप्र में मुगलकालीन नाम बदलने की फेहरिस्त में लगातार नाम जुड़ते जा रहे है। तर्क दिया जा रहा है कि गुजरे जमाने में रखे मुगल कालीन नामों से गुलामी की मानसिकता से आजादी मिलेगी। बहरहाल देखना होगा कि नाम बदलने का ये अभियान और इससे उठा सियासी तूफान क्या रुख अख्तियार करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers