भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: फिर ‘बंटोगे तो कटोगे’ कब तक यही रटोगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि फिर इसी तरफ इशारा किया है कैलाश विजयवर्गीय ने जो इन दिनों हार्ड हिंदुत्व के घोड़े पर सवाल दिख रहे हैं। सख्त बयानों की एक पूरी सीरीज हाल के दिनों में उनकी ओर से रिलीज हुई है न सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय बल्कि बीते कुछ वक्त में बार-बार बीजेपी के नेता बंटोगे तो कटोगे वाले जुमले को दोहराते दिख रहे हैं।
ये वही एनिमेटेड वीडियो है जिसने मध्यप्रदेश के राजनीतिक अखाड़े में फिर बवाल मचा दिया है। ये एनिमेटेड वीडियो ट्वीट किया है मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जिसमें भारत के बंटवारे की कहानी दिखाई गई है। पोस्ट में जिन्ना के कार्टून को भारत का बंटवारा करते दिखाया है और आगे एक कार्टून हिंदू के पोस्टर को अलग-अलग जातियों में काट रहा है। बस यही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बाकायदा कैप्शन भी लिखा है। समझदार को इशारा ही काफी है।
Face To Face Madhya Pradesh: इधर कैलाश विजयवर्गीय ने एनिमेटेड वीडियो से इशारा दिया। उधर मध्यप्रदेश में बंटवारे को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई जहां बीजेपी ने उनके बटोगे तो कटोगे बयान का समर्थन कर रही है तो वहीं कांग्रेस इस देश के संविधान के विरुद्ध बताते हुए देश को विभाजित करने वाली मानसिकता बता रहे हैं । हालांकि इसके पहले भी कैलश विजयवर्गीय सार्वजनिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान का समर्थन कर चुके हैं। तब भी उनके इस बयान पर खूब सियासत हुई थी। वाकई बीते कुछ वक्त में बार-बार बीजेपी के नेता बंटोगे तो कटोगे वाले जुमले को दोहराते दिख रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल कि आखिर इसके मायने क्या हैं। क्या ये चेतावनी है ये उकसावा है या सिर्फ पॉलिटिकल गिमिक?