भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की सियासत में देवास की घटना ने उथल-पुथल मचा दी है। रविवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए दलित युवक की थाने में खुदकुशी की कोशिश और इलाज के दौरान उसकी मौत ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए। परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा तो इधर कांग्रेस ने इस घटना को लपकने में देर नहीं की। खुद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी देवास पहुंचे और इसे खुदकुशी नहीं बल्कि पुलिस वालों की बर्बरता बताया।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में आदिवासी और दलितों पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार के आरोप लगाए और महू में इसके खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पटवारी ने जहां इस मुद्दे में चिंगारी भड़काई तो राहुल गांधी के एक पोस्ट ने इस चिंगारी से शोला बना दिया। राहुल ने X पर पोस्ट में लिखा। ये घटनाएं बीजेपी की मनुवादी सोच का नतीजा हैं। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं राहुल ने ट्वीट किया तो बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई।
Face To Face Madhya Pradesh: घटना में पुलिस वालों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे तो इधर एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड भी किया गया, लेकिन थानों में लगातार सामने आ रही कस्टोडियल डेथ की घटनाओं ने प्रशासनिक कार्रवाईयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इन सवालों का जवाब सरकार देगी या ये सवाल सियासत की आंधी में दम तोड़ देंगे। ये अब वक्त के गर्भ में है।