Face To Face Madhya Pradesh: तारीख पर तारीख..इंसाफ पर कालिख ! लाडली बहनों के प्रदेश में क्या इंसाफ की हकीकत यही है?

Face To Face Madhya Pradesh: तारीख पर तारीख..इंसाफ पर कालिख ! लाडली बहनों के प्रदेश में क्या इंसाफ की हकीकत यही है?

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:23 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 11:23 PM IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित कैंपस स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में छात्राओं के डांस का इस वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर नाच रही है, ये डांस कॉलेज कैंपस में ही हो रहा है। दूसरा वीडियो भी देखिए ये भी इंदौर का ही है यहां ये स्टूडेंट्स पोल डांस के नाम पर वायरल होने के चक्कर में कैसी फूहड़ता परोस रही है। ये भी DAVV की छात्राओं का ही वीडियो है। वायरल वीडियो IIPS के छात्रों का बताया जा रहा है, जो ऑडिटोरियम के बाहर अश्लील डांस कर रही है। ये सिलसिला यही नहीं थमता। वहीं एक और वीडियो को देखिए ये है राजाराम की नगरी ओरछा का वीडियो जहां मंदिर परिसर पर ये युवती भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर क्यों सोशल मीडिया में हिट होने के चक्कर में आस्था के अपमान का सिलसिला चल पड़ा है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : ‘अंबेडकर’ के नाम पर गरमाई सियासत, ‘अंबेडकर’ पर कौन सच्चा, कौन झूठा? 

देश के तमाम देवस्थानों पर रील बनाने वालों का जमावड़ा लगने लगा है। इस क्रम में उन्हें याद ही नहीं रहता कि कब वो लाखों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। कब वो मर्यादा की रेखा पार कर रहे है। NEXT VIDEO अभी एक और वीडियो बचा हुआ है। ये वीडियो है जबलपुर का, जबलपुर के कटंगी में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील वीडियो के साथ भगवान शिव का गाना लगाकर अपलोड करने का मामला सामने आया। ये वीडियो इतना भद्दा है कि हमें इसे दिखा भी नहीं सकते हैं।

जाहिर है जब आपत्तिजनक वीडियो वायरल होते हैं। तब जाकर नए कांड का खुलासा होता है..मध्यप्रदेश में बार-बार ऐसे वाकया पेश आ रहे हैं,जो लोगों के पेशेंस को टेस्ट कर रहे हैं। सवाल है कैसे इस पर रोक लगेगी और कौन इस पर रोक लगाएगा? आज इसी मुद्दे पर फेस टू फेस करेंगे खास मेहमानों के साथ पहले कुछ रिएक्शन्स सुनते हैं।इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित कैंपस स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में छात्राओं के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर नाच रही है, कॉलेज कैंपस में ही किए गए इस डांस को लेकर के अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर का बयान सामने आया है, उषा ठाकुर ने कहा है कि विश्वविद्यालय में इस तरह की फूहड़ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, माता-पिता अपने बच्चों को संस्कार और संस्कृति की शिक्षा दें, उषा ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय में हो रही अश्लीलता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: CG Ki Baat: हिंसा की पैरवी खुलेआम..महिला MLA पर छिड़ा संग्राम, उत्तरी जांगड़े ने बलौदाबाजार कांड दोहराने की चेतावनी क्यों दी?

 Face To Face Madhya Pradesh:  जबलपुर के कटंगी में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील वीडियो के साथ भगवान शिव का गाना लगाकर अपलोड करने का मामला सामने आया। इस तरह की वीडियो अपलोड होने की जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और अख्तर मंसूरी नामक युवक द्वारा अपलोड किया हुआ वीडियो पुलिस को दिखाते हुए युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए मामला दर्ज करवाया। आक्रोशित हिन्दू संगठन की शिकायत और मामले को गंभीरता से लेते हुए कटंगी पुलिस ने अख्तर मंसूरी नामक युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर मोबाइल की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp