Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: 4 बच्चे लाओ..1 लाख इनाम पाओ! आबादी का संबंध सियासत से होना चाहिए या धर्म से…

Face To Face Madhya Pradesh: 4 बच्चे लाओ..1 लाख इनाम पाओ! आबादी का संबंध सियासत से होना चाहिए या धर्म से...

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 11:40 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 11:40 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  दरअसल, बार-बार धार्मिक नेता ज्यादा बच्चों को जन्म देने की पैरवी कर रहे हैं। एक बार फिर मप्र में ब्राह्मण समाज के प्रमुख ने ऐसी ही एक मांग की है, बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जो 4 बच्चों को जन्म देगा उन्हें 1 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा । दुनिया की सबसे ज्यादा वाले देश में आबादी बढ़ाना मुद्दा होना चाहिए या फिर उसे कम करने की चिंता हमें करनी चाहिए।

Read More: CG Ki Baat: नौकरी बचाने के लिए दंडवत..रोजगार पर राजनीति अनवरत, क्या सरकार नौकरी बहाली के लिए कोई कोशिश कर रही है ?

ये हैं मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, जिनके मुताबिक सनातनियों को 4 संतान पैदा करनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि ऐलान भी किया कि वो ब्राह्मण समाज के उन कपल्स को 1 लाख रुपए इनाम देंगे जो चार बच्चे पैदा करेंगे। सोशल मीडिया पर राजोरिया का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
इसके बाद आईबीसी 24 से EXCLUISVE बातचीत में साफ-साफ कहा कि, सनातनियों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए 4 बच्चे पैदा करना जरुरी है।

Read More: CG Congress New District President: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 3 नए जिला अध्यक्षों का ऐलान.. जारी हुई लिस्ट, निकाय चुनाव की संभालेंगे कमान..

Face To Face Madhya Pradesh: ये पहला मौका नहीं है हिंदुओँ को 2 से अधिक संतान पैदा करने की बात किसी ने की हो। इससे पहले भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जैन समाज के संत विनम्र सागर, हिंदू संत देवकीनंदन ठाकुर सहित कई नामी संतों ने सनातनी युगलों से 2 से अधिक संतानों को पैदा करने की वकालत कर चुके हैं।
बहरहला विष्णु राजौरिया के ऐलान के बाद एक फिर संतान उत्पत्ति को लेकर जमकर सियासी बयानबाजी चल पड़ी है। बीजेपी ने जहां राजोरिया के बयान से किनारा करते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताया है तो कांग्रेस ने राजोरिया के बयान को बेहूदगी भरा बताया। एक तरफ लगातार बढ़ती देश की जनसंख्या सरकार के लिए मुसीबत बनी हुई है तो दूसरी तरफ बार-बार धार्मिक नेता 2 से ज्यादा बच्चों को जन्म देने की पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सबसे ज्यादा आबादी वाले देश को और अधिक बच्चे क्यों चाहिए ? क्या आबादी बढ़ने से धर्म की रक्षा हो जाएगी?


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers