भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट है या नहीं इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी कर रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले आज कांग्रेस ने एक बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि, बालाजी में जो घी सप्लाई होती थी उसका नाता एमपी से है। कांग्रेस ने ये भी साफ किया कि इस घी में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल होता था और आशंका जताई की एमपी के मंदिरों में भी यही घी सप्लाई किया गया। हालांकि बीजेपी ने कहा उस कंपनी के खिलाफ 2 महीने पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही सबके अपने-अपने दावे है।
कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने ये आरोप लगाया है कि जो डेयरी कंपनियां तिरुपति बालाजी मंदिर में घी की सप्लाई करती थी उनमें एक कंपनी भोपाल की जयश्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी है और इस कंपनी के प्रोडक्टस की FSSAI रिपोर्ट जारी करते हुए कटारे ने कहा है कि इस कंपनी के घी में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया जाता है। आशंका ये भी जाहिर कि है कि मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर भी जयश्री फूड्स का घी सप्लाई किया जाता है। लिहाजा सरकार हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सख्त एक्शन ले।
Face To Face Madhya Pradesh: तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलावटी घी की खबरों के बाद कांग्रेस ने पहले भी ये आशंका जाहिर की थी कि, महाकाल मंदिर के लड्डुओं की भी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने FSSAI की रिपोर्ट जारी करते हुए मध्यप्रदेश के तमाम मठ मंदिरों के प्रसाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन बीजेपी नेता इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स बता रहे हैं। बीजेपी भले ही कह रही है कि जानवरों की चर्बी मिलाने वाली कंपनी के खिलाफ दो महीने पहले मध्यप्रदेश के ईओडब्लू ने प्रकरण दर्ज किया है लेकिन उसके पहले तक तो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ होता रहा न और अब सियासत भी खूब हो रही है।