Face To Face Madhya Pradesh: 50 करोड़ का ऑफर…बात या बतंगड़? मंत्री पद के ऑफर वाले आरोपों में कितना दम?

Face To Face Madhya Pradesh: 50 करोड़ का ऑफर...बात या बतंगड़? मंत्री पद के ऑफर वाले आरोपों में कितना दम?

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 10:17 PM IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: जैसे-जैसे बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप और गंभीर होते जा रहे हैं। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ये कहकर सनसनी फैला दी कि बीजेपी ने उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया था और इतना ही नहीं बल्कि मंत्री पद तक ऑफर उन्हें मिला था। अब उसके आगे उन्होंने रामनिवास रावत की लचर आर्थिक स्थिति का जिक्र कर इस बहस को एक और रंग दे दिया।

Read More: CG Ki Baat: ‘बच्चे पैदा करो चार’.. सनातन बचाने का मंत्र! क्या हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह सही है?

विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रामनिवास रावत लेकर, बीजेपी सरकार और प्रशासन पर खुला हमला बोला। सिंघार ने कहा कि रामनिवास रावत कर्ज मे डूब गए थे और इसीलिए जनता के विश्वास का सौदा उन्होंने अपने मुनाफे के लिए कर दिया। ये भी कहा कि, उन्हें भी बीजेपी ने 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को अपने दल पर विचार करना चाहिए कि क्यों लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं ?

Read More: धर्म सभाओं के नाम पर छिड़ा धर्म युद्ध! धार्मिक आयोजनों में दूसरे धर्म पर भड़काऊ भाषण, ब्राह्मण समाज ने की रासुका लगाने की मांग 

कुल मिलाकर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने खरीद फरोख्त का जिक्र कर इस मुद्दे को गरमा दिया है। जब सिंधिया के साथ 25 से अधिक कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस ने ये आरोप लगे थे कि बीजेपी ने सौदेबाजी से कांग्रेस की सरकार गिराई और अब जब रामनिवास रावत पर भी यही आरोप लगाकर इस पूरे चुनाव तो एक नई दिशा में मोड़ रही है। क्या सिंघार के आरोप उपचुनाव के नतीजे को प्रभावित करेंगे ? ये बड़ा सवाल है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो