Reported By: Naveen Singh
,भोपाल: Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari पीसीसी चीफ बनने के बाद जीतू पटवारी को विपक्ष ही नहीं बल्कि अपने नेताओं से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जीतू पटवारी के खिलाफ कई बार कांग्रेस नेता खुलकर बोल चुके हैं। इसी कड़ी में अब देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक बनने वाली शबनम मौसी ने जीतू पटवारी पर जमकर भड़ास निकाली है। बता दें कि शबनम मौसी साल 2020 इतिहास रचकर देश की पहली किन्नर विधायक बनीं थीं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शबनम मौसी ने जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंची थी, लेकिन उनके सहयोगियो ने उन्हें रोक दिया।
Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari दरअसल शबनम मौसी ने जीतू पटवारी पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि उन्होंने किन्नर का अपमान किया है, किन्नर समाज का श्राप लगेगा। जीतू पटवारी में लोगो को जोड़ने की क्षमता नहीं है, जिसके कारण नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि कोई अध्यक्ष मिल नहीं रहा था इसलिए जीतू को अध्यक्ष बना दिया।
शबनम मौसी ने आगे कहा कि जीतू को अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की ओर खराब हो रही है। जीतू पटवारी के घर गए थे उनके सहयोगियों ने मिलने नहीं दिया। कांग्रेस इनकी बपौती है क्या? जिनसे चाहे मिलेंगे, जिन्हें चाहे ठुकरा देंगे। जीतू पटवारी के आचरण ऐसे ही है तभी लोग छोड़ के जा रहे हैं। पहले भी सदस्यता लेने आई थी तो अपमानित किया था बहुत दुखी हूं।
बता दें कि देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी ने साल 2000 में शहडोल जिले की सोहागपुर सीट से उपचुनाव जीता था, जो तत्कालीन कांग्रेस विधायक कृष्णपाल सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई थी। उन्होंने भाजपा के लल्लू सिंह को 17,800 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। हालांकि, साल 2003 के विधानसभा चुनावों में वह केवल 1400 वोट पाने में सफल रहीं और हार गईं थीं।