Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari: ‘जीतू पटवरी को लगेगा किन्नर समाज का श्राप, कांग्रेस इनकी बपौती है क्या?’ PCC चीफ पर भड़कीं पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी, जानिए क्यों?

Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari: 'जीतू पटवरी को लगेगा किन्नर समाज का श्राप, कांग्रेस इनकी बपौती है क्या?' PCC चीफ पर भड़कीं पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी, जानिए क्यों?

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 03:31 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 03:31 PM IST

भोपाल: Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari पीसीसी चीफ बनने के बाद जीतू पटवारी को विपक्ष ही नहीं ​बल्कि अपने नेताओं से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जीतू पटवारी के खिलाफ कई बार कांग्रेस नेता खुलकर बोल चुके हैं। इसी कड़ी में अब देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक बनने वाली शबनम मौसी ने जीतू पटवारी पर जमकर भड़ास निकाली है। बता दें कि शबनम मौसी साल 2020 इतिहास रचकर देश की पहली किन्नर विधायक बनीं थीं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शबनम मौसी ने जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंची थी, लेकिन उनके सहयोगियो ने उन्हें रोक दिया।

Read More: Train Cancelled in Bihar: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक साथ कई गाड़ियों को किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले यहां देख लें सूची 

Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari दरअसल शबनम मौसी ने जीतू पटवारी पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि उन्होंने किन्नर का अपमान किया है, किन्नर समाज का श्राप लगेगा। जीतू पटवारी में लोगो को जोड़ने की क्षमता नहीं है, जिसके कारण नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि कोई अध्यक्ष मिल नहीं रहा था इसलिए जीतू को अध्यक्ष बना दिया।

Read More: Babri Masjid Will Build in West Bengal: ‘पश्चिम बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद, मैं दूंगा एक करोड़ रुपए’ टीएमसी विधायक ने किया ऐलान, विवादों से है गहरा नाता

शबनम मौसी ने आगे कहा कि जीतू को अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की ओर खराब हो रही है। जीतू पटवारी के घर गए थे उनके सहयोगियों ने मिलने नहीं दिया। कांग्रेस इनकी बपौती है क्या? जिनसे चाहे मिलेंगे, जिन्हें चाहे ठुकरा देंगे। जीतू पटवारी के आचरण ऐसे ही है तभी लोग छोड़ के जा रहे हैं। पहले भी सदस्यता लेने आई थी तो अपमानित किया था बहुत दुखी हूं।

Read More: Petrol Pump Closed Latest News: बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, वाहन चालकों को नहीं मिलेगा एक बूंद भी ईंधन, खुद मालिकों ने किया ऐलान

बता दें कि देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी ने साल 2000 में शहडोल जिले की सोहागपुर सीट से उपचुनाव जीता था, जो तत्कालीन कांग्रेस विधायक कृष्णपाल सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई थी। उन्होंने भाजपा के लल्लू सिंह को 17,800 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। हालांकि, साल 2003 के विधानसभा चुनावों में वह केवल 1400 वोट पाने में सफल रहीं और हार गईं थीं।

Read More: Delhi Election 2025 Date Latest News: इस दिन हो सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 जनवरी को प्रकाशित होगी फाइनल वोटर लिस्ट

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो