Bhopal bheem nagar suicide: भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। शहर में मंत्रालय के सामने बनी भीम नगर बस्ती में रहने वाले एक परिवार में तीन लोगों के शव मिले है। आशंका है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा और फिर फांसी लगा कर जान दे दी। घटना के वक़्त बेटा भी घर में मौजूद था लेकिन उसे घटना के बारे में पता नहीं चला सुबह जब देर तक माता पिता और बहन कमरे से बाहर नहीं निकले तो उसने उन्हें आवाज़ दी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई उसने कमरे के बंद दरवाज़े को तोड़कर अंदर देखा तो हैरान रह गया।
Bhopal bheem nagar suicide: अंदर उसके पिता धन्नालाल प्रजापति, मां मंजू प्रजापति और बहन ख़ुशी प्रजापति मृत हालत में थी। पिता फांसी पर लटके थे और मां और बहन के शव फर्श पर लहूलुहान पड़े थे। घटना शुक्रवार देर रात की है वही शनिवार सुबह करीबन 10 बजे पड़ोसियों और परिजनों को घटना के बारे में पता चला। पड़ोसियों की माने तो धन्नालाल प्रजापति पिछले दो महीने से आर्थिक समस्या से जूझ रहा था। काम धंधा न मिलने के चलते परिवार में रोज विवाद की स्थिति बनती थी। शुक्रवार देर रात भी पति और पत्नी में विवाद हुआ और धन्नालाल ने घटना को अंजाम दे दिया उसने पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।
Bhopal bheem nagar suicide: तीनों की मौत के बाद बस्ती में मातम छाया हुआ है। उसके घर के सामने पड़ोसियों की भीड़ लगी हुई है और सभी उसके इस कदम से हैरान है। वहीं उसके 14 साल के बेटे को नानी के घर भेज दिया गया है। पुलिस ने जिस कमरे में हत्या और फिर आत्महत्या हुई उसे सील कर दिया है, फिलहाल मामलें में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है की धन्नालाल ने परिवार को मौत के घाट उताकर आत्महत्या क्यों की।
ये भी पढ़ें- MI vs PBKS : अर्शदीप ने Last ओवर में पलटी बाजी, काम नहीं आई ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी…