Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। Eid-Ul-Fitr 2024: ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग सुबह ईद की नमाज पढ़ते हैं और इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। इसी के साथ आज ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाया रहा है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
आज पूरे देश में ईदुल फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लाखों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की है। देश की तरक्की, खुशहाली के साथ चैन-अमन की सामूहिक रूप से दुआ की। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस खास मौके पर ईंद की नमाज के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गई।
Eid-Ul-Fitr 2024: वहीं ईदुल फितर के इस खास मौके पर ईदगाह में नमाज के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय और प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी है।