FIITJEE Coaching Centres Closed: कोचिंग सेंटर बंद, डूबा डोनेशन और परेशान पेरेंट्स.. पर नेताजी के माथे पर शिकन भी नहीं, टाल गए सवाल, देखें वीडियो

FIITJEE Coaching Centres Closed: कोचिंग सेंटर बंद, डूबा डोनेशन और परेशान पेरेंट्स.. पर नेताजी के माथे पर शिकन भी नहीं, टाल गए सवाल

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 03:29 PM IST

FIITJEE Coaching Centres Closed: भोपाल। दिल्ली-NCR समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने एग्‍जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार में जा चुका है। बता दें कि FIITJEE ने बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गय। इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं, जब इस मामले को लेकर एक पत्रकार ने मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और हंस कर वहां से निकल गए।

Read More : CG Nikay election BJP Candidate List: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट 

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, ‘ये हैं प्रदेश के बेपरवाह शिक्षा मंत्री, इन्हें न शिक्षा व्यवस्था की चिंता है ना ही छात्रों के भविष्य की! जब FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने पर पत्रकार ने मंत्री जी से सवाल पूछना चाहा तो मंत्री जी मस्कुरा कर चलते बने और कोई जवाब नहीं दिया। FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा कि,  क्या आपको छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं? सवाल पूछने पर मौन साधने से समस्या हल नहीं होगी। तत्काल समाधान की आवश्यकता है।

FIITJEE कोचिंग सेंटर क्यों बंद किए गए हैं?

FIITJEE कोचिंग सेंटर को बिना किसी स्पष्ट सूचना के बंद कर दिया गया है। अभी तक बंद होने का सटीक कारण सामने नहीं आया है।

इन कोचिंग सेंटरों के बंद होने से कितने छात्र प्रभावित हुए हैं?

दिल्ली-NCR समेत देश के 5 राज्यों में सैकड़ों छात्र इससे प्रभावित हुए हैं, जिनका भविष्य अनिश्चितता में है।

छात्र और अभिभावक इस स्थिति में क्या कर सकते हैं?

छात्र और अभिभावक FIITJEE के मुख्यालय से संपर्क कर सकते हैं, कानूनी सहायता ले सकते हैं या अन्य कोचिंग संस्थानों में दाखिले के विकल्प तलाश सकते हैं।

क्या फीस वापस मिलेगी?

फीस वापसी को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। प्रभावित छात्र और अभिभावक संस्थान से संपर्क कर सकते हैं और उचित कार्रवाई के लिए उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

FIITJEE के बंद होने से आगे की पढ़ाई कैसे जारी रखी जाए?

छात्र ऑनलाइन कोचिंग विकल्पों, अन्य प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में प्रवेश, या सेल्फ-स्टडी योजनाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।