FIITJEE Coaching Centres Closed: भोपाल। दिल्ली-NCR समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने एग्जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार में जा चुका है। बता दें कि FIITJEE ने बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गय। इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं, जब इस मामले को लेकर एक पत्रकार ने मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और हंस कर वहां से निकल गए।
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, ‘ये हैं प्रदेश के बेपरवाह शिक्षा मंत्री, इन्हें न शिक्षा व्यवस्था की चिंता है ना ही छात्रों के भविष्य की! जब FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने पर पत्रकार ने मंत्री जी से सवाल पूछना चाहा तो मंत्री जी मस्कुरा कर चलते बने और कोई जवाब नहीं दिया। FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा कि, क्या आपको छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं? सवाल पूछने पर मौन साधने से समस्या हल नहीं होगी। तत्काल समाधान की आवश्यकता है।
ये हैं प्रदेश के बेपरवाह शिक्षा मंत्री, इन्हें न शिक्षा व्यवस्था की चिंता है ना ही छात्रों के भविष्य की !
जब FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने पर पत्रकार ने मंत्री जी से सवाल पूछना चाहा तो मंत्री जी मस्कुरा कर चलते बने और कोई जवाब नहीं दिया।
FIITJEE कोचिंग के अचानक बंद होने से… pic.twitter.com/8bxTGVIlD7
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 25, 2025
Follow us on your favorite platform: