ED Raid at Registrar RS Rajput House: RGPV के घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर ईडी की रेड, जांच में मिले कई दस्तावेज और सबूत

ED Raid at Registrar RS Rajput House: RGPV के घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर ईडी की रेड, जांच में मिले कई दस्तावेज और सबूत

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 03:09 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 03:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए लगभग 19 करोड़ के घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के निवास पर दबिश दी है।

Read More: MP High Court on Emergency Movie : इमरजेंसी फिल्म को लेकर हाईकोर्ट ने कंगना को भेजा नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई 

वहीं, इस मामले में बड़े घोटाले के आशंका के चलते ईडी ने जांच शुरू कर दी है। सूचना मिली है कि जांच के दौरान आरएस राजपूत के घर से दस्तावेज और साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। बता दें कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में करीब 19 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इस घोटाले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, तत्कालीन फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, बैंक मैनेजर मयंक सहित 5 पर FIR दर्ज की गई थी।

Read More: Aaj Sona-Chandi ka Bhav: गहने खरीदने का शुभ दिन आज.. तीजा से पहले धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, देखें आज का लेटेस्ट रेट 

शुरुआती जांच रिपोर्ट के अनुसार, राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय के अकाउंट से 19 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में अनधिकृत तरीके से ट्रांसफर किए गए हैं। ये पूरा मामला तब सामने आया जब लगातार ABVP के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp