8 cheetahs died in Kuno National Park: भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क में चीतों की मौत में इजाफा सबको चिंता में डाल रहा है। अभी तक कुल 8 चीतों की मौत हो चुकी है जिसमें 3 शावक हैं। इस हफ्ते 2 व्यस्क चीतों की मौत ने एक बार फिर राज्य सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर चीतों के मौत की वजह है क्या? चीतों की मौत की स्थिति को देखते हुए समीक्षा करने के लिए केंद्रीय टीम कूनो आएगी।
पिछले चार दिन के भीतर कूनो में दो वयस्क चीतों की मौत हुई है। इस वजह से चीतों की मौत की समीक्षा करने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के विशेषज्ञों की टीम आएगी। जानकारी के मुताबिक अब पार्क में अब कुल 15 चीते और 1 शावक बचे हैं। इस बीच एक्सपर्ट का दावा सामने आया है जिसमें कहा गया है कि चीतों की मौत का कारण उनके गले में बंधा कॉलर माइक हो सकता है। इस दावे को खारिज करते हुए सरकार का बयान सामने आया है।
8 cheetahs died in Kuno National Park: मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि चीता परियोजना का सहयोग करने के लिए कई कदमों की योजना बनाई गई है, जिसमें बचाव, पुनर्वास, क्षमता निर्माण सुविधाओं के साथ चीता अनुसंधान केंद्र की स्थापना भी शामिल है। बयान में कहा गया, ‘नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए 20 वयस्क चीतों में से पांच वयस्क चीतों की मौत की सूचना मिली है। प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार सभी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं जिनमें चीतों की मौत के लिए रेडियो कॉलर आदि को जिम्मेदार ठहराया गया है।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
4 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
4 hours ago