राजधानी के कई इलाकों में आज 6 से 9 घन्टे रहेगी बिजली बंद, जानें आपके क्षेत्र में कितने बजे आएगी लाइट

Power cut in bhopal आझ सोमवार को भोपाल के कई इलाकों में आज 6 से 9 घन्टे बन्द रहेगी बिजली, 3 शिफ्ट में होगा मेन्टेन्स का काम

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 09:57 AM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 10:28 AM IST

Power cut in bhopal: भोपाल। बिजली विभाग के मार्च महीने से जारी मानसून मेंटेनेंस के बावजूद भोपाल शहर में घंटों बिजली गुल रही। बीती शाम कुछ देर तेज आंधी में शहर के 100 इलाको में 2 से 4 घंटे तक बिजली बंद हुई। जिससे 75 से अधिक फीडर प्रभावित हुए। बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में 3 घंटे में ही एक हजार शिकायतें दर्ज की गई। 74 बंगला वीआईपी इलाके सहित श्यामला हिल्स, अरेरा कालोनी, एमपी नगर, नेहरू नगर, शिवाजी नगर सहित कई इलाकों में घंटो बिजली बंद रही।

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

Power cut in bhopal: बागमुगालिया, शंकराचार्य नगर, तुलसी विहार, आनंद नगर, सोनागिरी, कल्पना नगर, टीटीटीआई कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, रेतघाट, अलीगंज, नूरमहल, फतेहगढ़, पीर गेट, सिंधी मार्केट, नील रोड, मालीपुरा, आनंद विहार, सिविल लाइन, एमवीएम कॉलेज।

सुबह 9 से शाम 6 बजे तक

Power cut in bhopal: कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

Power cut in bhopal: फाइन एवेन्यू फेस-1, जानकी अपार्टमेंट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर।

ये भी पढ़ें- सीएम करने जा रहे रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण, राजधानी की इस प्राइम लोकेशन पर होगी स्थापित

ये भी पढ़ें- गुरुवार को बन रहा बेहद शुभ पुष्य नक्षत्र, इन चीजों के खरीदने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, करें ये उपाए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें