Dry day on 3rd December: भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें कि चार राज्यों के बाद अब केवल तेलंगाना में ही मतदान रह गया है जो 30 नवंबर को होगा। इसके बाद सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
बता दें कि मतगणना वाले दिन यानी 3 दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन शराब दुकानें, बार पूरे 24 घंटे बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी भी कर दिए गए हैं। मतगणना के दिन भोपाल जिले की 7 विधानसभा की करीबन 87 शराब दुकानें बंद रहेगी।
अगले दिन 4 दिसंबर को दुकाने खोली जाएगी। आदेश के मुताबिक, जिले की तमाम शराब दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडारगृह के लिए ये नियम लागू हेगा। वहीं, इंदौर जिले में भी मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित (dry day) किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी।