Drugs Factory Busted: राजधानी में बंद फैक्ट्री में बनाया जा रहा था ‘मौत का सामान’, ATS और NCB ने छापेमारी कर जब्त किया 1800 करोड़ रुपए का ड्रग्स

Drugs Factory Busted: राजधानी में बंद फैक्ट्री में बनाया जा रहा था 'मौत का सामान', ATS और NCB ने छापेमारी कर जब्त किया 1800 करोड़ रुपए का ड्रग्स

भोपाल। Drugs Factory Busted:   राजधानी भोपाल में बागरोदा पठार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी फैक्ट्री में गुजरात एटीएस,दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी की टीम ने बड़ी छापा मारा कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स बरामद किया है। इतना ही नहीं 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को भी दूर रखा गया था। फैक्ट्री में छापा मारने जब अधिकारियों की टीम पहुंची तो पता चला कि यहां मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बनाया जा रहा था।

Read More: Dantewada Naxalite Attack: माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से रूबरू हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, साहस की सराहना कर कहा- सुख-शांति फिर से लौटेगी 

इसके अलावा छापेमारी के दौरान मेफेड्रोन (एमडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाला लगभग 5000 किलोग्राम कच्चे माल और कई उपकरण भी मिले टीम को मिले हैं। मौके से ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी मिला है। फिलहाल, इन सभी को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। वहीं ATS से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बंद फैक्ट्री में ड्रग्स बना रहे थे। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से लिंक मिलने के बाद भोपाल में ये बड़ी कार्रवाई की गई है।

Read More: OLA के सीईओ और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच छिड़ी जुबानी जंग, नितिन गडकरी तक जा पहुंची बात, कोई नहीं मान रहा हार

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नासिक का रहने वाला सान्याल प्रकाश बाने आरोपी 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।  ये मुंबई के अर्थर रोड जेल में पिछले 5 सालों से बंद था और भोपाल के निवासी अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी के साथ मिलकर करीब 6 महीने पहले फैक्ट्री को किराए में लिया था। फिलहाल, गुजरात ATS और NCB दोनों आरोपियों को मेडीकल के बाद कोर्ट में पेश किया है। इनके अलावा गुजरात के सूरत से मुंबई के डोंगरी निवासी मोहम्मद आदिल और मोहम्मद यूनिस को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनकी निशानदेही पर भोपाल में छापामारी की गई है।

Read More: Mahtari Vandana Yojana : पहाड़ी क्षेत्र की रामबाई के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं महतारी वंदन योजना की राशि, कहा – बेहतर तरीके से मनाएगी दशहरा-दीपावली 

Drugs Factory Busted: वहीं पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को लेकर गुजरात ATS तथा NCB दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई। ऑपरेशन की सफलता में मध्य प्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। इस तरह के विभिन्न राज्यो तथा केंद्रीय एजेंसीज़ के समन्वित प्रयासों से ही नार्कोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं उनकी समस्त टीम का बहुत-बहुत आभार।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp