भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1814 करोड़ का ड्रग्स मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं, अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, ड्रग फैक्ट्री मामले में मंदसौर के दूसरे आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने खुद को गोली मारी ली है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने आज दोपहर करीब 3 बजे अफजलपुर थाने पहुंचकर परिसर के अंदर ही अवैध पिस्तौल से खुद को पैर में गोली मारी। बता दें कि, भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री मामले में मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा निवासी आरोपी हरीश आंजना को गुजरात एटीएस और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मंदसौर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था। आरोपी हरीश ने प्रेम सुख का भी नाम लिया था।
हरीश ने पूछताछ में खुलासा किया कि, उसने हथुनिया निवासी प्रेम सुख पाटीदार से भी एमडी ड्रंग खरीदी फरोख्त थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रेम सुख पाटीदार की तलाश कर रही थी। इसके लिए पुलिस की कई टीमें प्रेम सुख की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही थी। दोपहर को जिले के अफजलपुर थाना परिसर में आरोपी प्रेम सुख नाटकीय ढंग से पहुंचा और पिस्टल से खुद के ही पैर पर फायर कर दिया। वहीं, मौके पर से पुलिस उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लाई, जहां उसका उपचार जारी है।
Follow us on your favorite platform: