भोपाल: मध्यप्रदेश में विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री डॉ मोहन यादव को भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया। इस ऐलान के बाद सभी बड़े नेता तीनों पर्यवेक्षकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगूभाई पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
बहरहाल इन सबके बीच नए सीएम डॉ मोहन यादव के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट का बायो बदल चुका है। पहले लिखे गये पूर्व मंत्री की जगह अब ‘मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश’ लिखा जा चुका है। इसी तरह का बदलाव फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी नजर आया है।
नवनिर्वाचित विधायक दल…🪷
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश।@BJP4India @BJP4MP @JansamparkMP pic.twitter.com/KtFnAYer1b— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 11, 2023
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1698233797372669&substory_index=1698233797372669&id=100050164853444&mibextid=Nif5oz
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमल नाथ ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा ” भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर श्री मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।”
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर श्री मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।@DrMohanYadav51
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 11, 2023
25 मार्च 1958 को महाकल की नगरी उज्जैन में जन्मे मोहन यादव मध्यप्रदेश के बेहद लो प्रोफ़ाइल चेहरों में रहे है। वे आरएसएस के बेहद करीबी होने के साथ ही केंद्र में मोदी और शाह के भी पसंदीदा नेता माने जाते है। संभावना जताई जा रही है कि मोहन यादव का नाम दिल्ली में ही फाइनल हो गया था लेकिन विधायक दल की बैठक के बाद नाम पर मुहर लग सकी। इस बात की पुष्टि इससे भी होती है कि मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव सीएम लिए एकल था यानी पहले जहाँ प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय का नाम मीडिया में सामने आ रहा था तो भीतर विधायक दल की बैठक में इन नामों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। मोहन यादव इससे पहले शिवराज सिंह कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे। फ़िलहाल वह उज्जैन दक्षिण से विधायक है।
बात करे मोहन यादव के सियासी सफर की तो उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री का कमान भी संभाल चुके हैं। मोहन 1982 में छात्र संघ के सह-सचिव भी रह चुके है। वे मध्यप्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य और सिंहस्थ मध्य प्रदेश की केंद्रीय समिति के सदस्य, मध्य प्रदेश विकास प्राधिकरण के प्रमुख, पश्चिम रेलवे बोर्ड में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं।