Dr Mohan Yadav Official: नए सीएम डॉ मोहन यादव ने बदला 'सोशल मीडिया' का बायो.. लिखा 'मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश'.. ये है उनके ऑफिशियल अकाउंट | Dr Mohan Yadav Official

Dr Mohan Yadav Official: नए सीएम डॉ मोहन यादव ने बदला ‘सोशल मीडिया’ का बायो.. लिखा ‘मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश’.. ये है उनके ऑफिशियल अकाउंट

बात करे मोहन यादव के सियासी सफर की तो उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री का कमान भी संभाल चुके हैं। मोहन 1982 में छात्र संघ के सह-सचिव भी रह चुके है।

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2023 / 09:26 PM IST
,
Published Date: December 11, 2023 9:26 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री डॉ मोहन यादव को भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया। इस ऐलान के बाद सभी बड़े नेता तीनों पर्यवेक्षकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगूभाई पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

CM Vishnudeo Sai New Team: आईएएस नहीं इस बार IPS अफसर को मुख्य सचिव की कमान?.. CM के प्राइम सेक्रेटरी के लिए इन दो IAS के नामों की चर्चा

बहरहाल इन सबके बीच नए सीएम डॉ मोहन यादव के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट का बायो बदल चुका है। पहले लिखे गये पूर्व मंत्री की जगह अब ‘मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश’ लिखा जा चुका है। इसी तरह का बदलाव फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी नजर आया है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1698233797372669&substory_index=1698233797372669&id=100050164853444&mibextid=Nif5oz

कमलनाथ ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमल नाथ ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा ” भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर श्री मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।”

कौन है मोहन यादव

25 मार्च 1958 को महाकल की नगरी उज्जैन में जन्मे मोहन यादव मध्यप्रदेश के बेहद लो प्रोफ़ाइल चेहरों में रहे है। वे आरएसएस के बेहद करीबी होने के साथ ही केंद्र में मोदी और शाह के भी पसंदीदा नेता माने जाते है। संभावना जताई जा रही है कि मोहन यादव का नाम दिल्ली में ही फाइनल हो गया था लेकिन विधायक दल की बैठक के बाद नाम पर मुहर लग सकी। इस बात की पुष्टि इससे भी होती है कि मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव सीएम लिए एकल था यानी पहले जहाँ प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय का नाम मीडिया में सामने आ रहा था तो भीतर विधायक दल की बैठक में इन नामों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। मोहन यादव इससे पहले शिवराज सिंह कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे। फ़िलहाल वह उज्जैन दक्षिण से विधायक है।

MP New CM Mohan Yadav: मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया.. जताया केंद्रीय नेतृत्व का आभार, खुद को बताया छोटा कार्यकर्ता

बात करे मोहन यादव के सियासी सफर की तो उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री का कमान भी संभाल चुके हैं। मोहन 1982 में छात्र संघ के सह-सचिव भी रह चुके है। वे मध्यप्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य और सिंहस्थ मध्य प्रदेश की केंद्रीय समिति के सदस्य, मध्य प्रदेश विकास प्राधिकरण के प्रमुख, पश्चिम रेलवे बोर्ड में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers