हरप्रीत कौर, भोपाल:
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को अभी सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रक्रिया की पूरी तैयारियां की जा रही है। बता दें कि छ्त्तीसगढ़ में पहले चरण में मतदान के लिए आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है और मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए विशेष वोटिंग की सुविधा की गई है। जिसमें मतदान दल बुजुर्गों के पास पहुंचकर वोट डलवाएंगे।
मिलेगी वोट फ्रॉम होम की सुविधा
बता दें कि राजधानी के सभी 7 विधानसभाओं में 80+ उम्र के कुल करीब 27089 मतदाता है जिसमें करीब 15 हजार 747 दिव्यांग वोटर्स और कुछ 80 साल से अधिक व नि:शक्त मतदाता हैं। जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भोपाल में मतदाताओं को आज से वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी।
MP Assembly Election 2023: इसमें 7,8 और 9 नवंबर को वोट फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी। जो कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर मतदान कर सकेंगे। सुरक्षा के बीच मतदान दल बुजुर्गों के पास पहुंचकर वोट डलवाएंगे। ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपने मताधिकारों का प्रयोग कर अपना योगदान दें।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें