भोपाल। Digvijay Singh’s brother on ‘shurpanakha’ statement : कैलाश विजयवर्गीय का महिलाओं की तुलना ‘शूर्पणखा’ से करने वाला मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने जो कहा वो ज्यादा कहा। उन्हें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के कपड़ो को लेकर कहा कि महिलाओं को कपड़े अपनी संस्कृति के हिसाब से पहनना चाहिए।
दरअसल, मध्यप्रदेश मे कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर पहले से ही सियासी घमासान मचा हुआ था, लेकिन कांग्रेस वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट के माध्यम विजयवर्गीय के बयान का समर्थन कर दिया। जिसे कांग्रेस ने उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय का समर्थन किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि ”कैलाश जी का वक्तव्य “शूर्पनाखा”वाला सुना।कुछ मायने में सही है,इंदौर अहिल्या देवी की संस्कार वाली नगरी है,पहनावे पर ध्यान तो रखना चाहिए।परंतु कैलाश भाई आप इंदौर के बेताज बादशाह हो,फिर यह कैसे हो रहा है?’
कैलाश जी का वक्तव्य "शूर्पनाखा"वाला सुना।कुछ मायने में सही है,इंदौर अहिल्या देवी की संस्कार वाली नगरी है,पहनावे पर ध्यान तो रखना चाहिए।परंतु कैलाश भाई आप इंदौर के बेताज बादशाह हो,फिर यह कैसे हो रहा है?@BJP4MP @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) April 9, 2023
Digvijay Singh’s brother on ‘shurpanakha’ statement: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि, हमारे नेता कमलनाथ का कहना है कि, महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। पूरी कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है। कैलाश विजयवर्गीय का बयान गलत है। लक्ष्मण सिंह जी ने जो कहा है वो उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन कांग्रेस महिलाओं का पूरा सम्मान करती है।