Diesel petrol shortage: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से पेट्रोल की किल्लत बढ़ सकती है। बीपीसीएल के पेट्रोल पंप में हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे के बाद जिला प्रशासन ने भौंरी बकनिया स्थित डिपो को जांच के लिए सील कर दिया है। इस घटना से नाराज टैंकर संचालकों ने रिलायंस जिपो से भी तोल नहीं उठाया। जिसकी वजह से मंगलवार को भी कई पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल नहीं पहुंचा। बुधवार को सुबह टैंकर न पहुंचने की स्थिति में कई पेट्रोल पंप ड्राई होने की स्थिति में पहुंच सकते है।
ये भी पढ़ें- Tanker fire: टैंकर पलटने से लगी आग, 2 की मौत 23 घायल
Diesel petrol shortage: टैंकर वर्कर्स का आरोप है कि बीपीसीएल हादसे के लिए पूरी तरह से डिपो प्रबंधन जिम्मेदार है। प्रदेश टैंकर वर्कर्स का कहाना है कि डिपो में टैंकर ड्राइवर की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस डिसपेंस मशीन से टेंकरों को तेल दिया जा रहा था उसका कैलिबरेशन खराब था। गौरतलब है कि देर शाम तक करीब 10 पेट्रोल पंप ड्राइ हो चुके थे। लेकिन हालात ऐसे है कि आने वाले एक दो दिन तक लोगों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।