Dhan Kharidi Date Latest News 2024

Dhan Kharidi Date Latest News 2024: 22 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, पंजीयन के लिए कल आखिरी तारीख, किसानों के लिए बड़ी खबर

Dhan Kharidi Date Latest News 2024: 22 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, पंजीयन के लिए कल आखिरी तारीख, किसानों के लिए बड़ी खबर

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2024 / 10:08 AM IST, Published Date : October 20, 2024/10:08 am IST

भोपाल: Dhan Kharidi Date Latest News 2024 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों की मांग पर 6 जिलों में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। किसान पंजीयन की अवधि नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह और बैतूल जिले के लिए बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 7 लाख 66 हजार से अधिक किसान पंजीयन कर चुके हैं। मोटे अनाज का उपार्जन 22 नवंबर और धान का उपार्जन 2 दिसंबर से किया जाएगा।

Read More: PM Modi Visit Varanasi : आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा.. विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

22 नवंबर से शुरू होगी खरीदी

Dhan Kharidi Date Latest News 2024 समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के लिए 7 लाख 66 हजार 923 किसानों ने पंजीयन कराया है। गत वर्ष 7 लाख 54 हजार 384 किसानों ने पंजीयन कराया था। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि मोटे अनाज का उपार्जन 22 नवम्बर और धान का उपार्जन 2 दिसम्बर 2024 से किया जायेगा। किसान पंजीयन में रकबा 13 लाख 79 हजार 632 लाख हेक्टेयर है।

Read More: IGKV Wins National Award: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने रचा एक और कीर्तिमान, फिर अपने नाम किया नेशनल अवार्ड

कहां कितने किसानों ने ​कराया पंजीयन

प्रदेश में हुए कुल पंजीयन में मुख्य रूप से जिला बालाघाट में एक लाख 28 हजार 327 किसान, रीवा में 61 हजार एक, सतना में 54 हजार 639, जबलपुर में 54 हजार 465, सिवनी में 54 हजार 409, कटनी में 52 हजार 171, मण्डला में 40 हजार 959, पन्ना में 33 हजार 213, शहडोल में 33 हजार 5, मैहर में 24 हजार 964, डिण्डोरी में 24 हजार 91, उमरिया में 23 हजार 662, सीधी में 23 हजार 227, सिंगरौली में 23 हजार 238, अनूपपुर में 21 हजार 679, नर्मदापुरम् में 20 हजार 636, दमोह में 19 हजार 269, मऊगंज में 17 हजार 597, नरसिंहपुर में 11 हजार 825, रायसेन में 9 हजार 334, बैतूल में 7 हजार 800, सीहोर में 6 हजार 196, सागर में 3 हजार 922, ग्वालियर में 3 हजार 630, छिंदवाड़ा में 1 हजार 876, शिवपुरी में 1 हजार 162, दतिया में 1 हजार 26, भिण्ड में 2 हजार 239, विदिशा में 880, मुरैना में 7 हजार 781 किसानों ने पंजीयन कराया है।

Read More: Karwa Chauth Shubh Muhurat 2024 Time: करवा चौथ पर 120 साल बाद बन रहा शुभ योग, ताबड़तोड़ बदलेगी इन महिलाओं की तकदीर, आज पूरी होगी मनमांगी मुराद

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो