Dengue alert in Bhopal
Dengue alert in Bhopal: हरप्रीत कौर, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तरफ जहां लोग भारी बारिश से परेशान हैं तो वहीं, डेंगू ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप सबसे तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते भोपाल में डेंगू का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राजधानी भोपाल के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मरीज ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनुसार एमपी में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं। भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 262 है। बात करें ग्वालियर की तो यहां भी डेंगू प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 40 सैंपल में 15 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा मरीज विवेक विहार, माधव नगर से मिले है, जिसके चलते ये इलाका डेंजर जोन बन गया है। वहीं, डेंगू के मरीजों संख्या जिले में अब 192 पहुंच गई है।
Follow us on your favorite platform: