Demanded registration of FIR on Neha Rathod: भोपाल। मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का बहुप्रतीक्षित गाना ‘MP में का बा’ रिलीज हो गया है, जिसके बाद से लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ BJP महिला मोर्चा ने सड़क पर उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया है। BJP महिला मोर्चा ने आरोप लगाया कि नेहा राठौर CM की छवि खराब कर रही हैं साथ ही नेहा राठौर के खिलाफ का बा गाने पर प्रतिबंध लगाने और FIR दर्ज करने की भी मांग कर रही है।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एमपी में का बा’ गाने में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा है। नेहा ने कहा है कि लाड़ली बहना को रोजगार दो-एक हज़ार रूपए नहीं है। गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया है।
Read more: टमाटर की लाली ने दिखाए तेवर, राजधानी में बिक रहे 350 रुपए प्रति किलो
Demanded registration of FIR on Neha Rathod: सीधी पेशाब कांड पर ट्वीट करने के बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल समेत एमपी के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सीधी पेशाबकांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति कथित रूप से RSS की गणवेश में नजर आ रहा है।
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023