एमपी दौरे पर आ सकते है सीएम केजरीवाल, इस क्षेत्र की जनता के बीच हो सकती है सभा

CM Kejriwal MP visit मप्र के दौरे पर आ सकते हैं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, अगस्त के आखिर में मप्र का दौरा संभावित

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 11:38 AM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 11:38 AM IST

CM Kejriwal MP visit: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ थर्ड फ्रंट बनकर उभरने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी भी अपने जमीन तलाश रही है। प्रदेश में चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एमपी दौरे पर आ सकते है।

CM Kejriwal MP visit: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महीने के अंत में मध्य प्रदेश का दौरा प्रस्तावित है। जिसे लेकर पार्टी कार्यालय में भी हलचल तेज हो गई है। केजरीवाल की सभा को लेकर मालवा या विंध्य पर मंथन किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जनता के बीच माहौल बनाने के लिए सीएम केजरीवाल विंध्य या मालवा की जनता को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निगम के हुए चुनाव में आप पार्टी की एक महापौर ने जीत हासिल की है। जिसके बाद अब आप विधानसभा चुनाव में संभावनाए तलाश रही है।

ये भी पढ़ें- फटाफट निपटा ले जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम पर पड़ेगा असर, जानें वजह

ये भी पढ़ें- मंत्री के खिलाफ केस लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुड़ा है मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें