‘मध्यप्रदेश में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे’, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

Taliban incident with Dalit youth in Shivpuri शिवपुरी में दलित युवक से मारपीट और जूते की माला पहनाने का मामला अब तुल पकड़ लिया है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 11:05 AM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 11:05 AM IST

Taliban incident with Dalit youth in Shivpuri : भोपाल। शिवपुरी में दलित युवक से मारपीट और जूते की माला पहनाने का मामला अब तुल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद भाजपा सहित अन्य संगठनों ने मुद्दा बनाया और सीधी जैसे मामले से जोड़ दिया। इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह तालिबानी घटना है। दलित के साथ हुई इस घटना से मन दुखी है। मैंने निर्देशित किया है आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करें। वहीं अतिक्रमण पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाए। मध्यप्रदेश में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

Read more: Dalai Lama Birthday: 88 साल के हुए तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा, शरण देने के लिए भारत को चुकानी पड़ी थी भारी कीमत 

बता दें कि 30 जून शिवाुरी के बिरखड़ी गांव में वर्ग विशेष के लोगों ने दलित युवाओं का मुंह काला करके जूते चप्पल पहनाकर जुलूस निकाला था। वर्ग विशेष के लोगों ने युवकों पर युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। लेकिन इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आकर नरवार में दलितों को मुंह पर कालिख पोतकर जूते की माला पहनाकर पीटने के मामले में मुस्लिम परिवार का घर प्रशासन ने तोड़ दिया।

Read more: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए स्थापित की गई गैर सरकारी सामुदायिक रसोई, 24 घंटे होगी निगरानी 

सीधी पेशाब कांड मामला 

Taliban incident with Dalit youth in Shivpuri : इस घटना के बाद शिवराज सरकार एक्शन में आई और सीधी पेशाब कांड के वायरल वीडियो के आरोपी प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को देर रात गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। यही नहीं ​सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में पीड़ित दशरथ रावत से मुलाकात कर उनका सम्मान किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें