Corruption Free india for a Developed Nation campaign भोपाल: अकसर हमारे जहन ये सवाल भी उठता है कि आखिर राजनीतिक दल करोड़ों-अरबों रुपये लड़ते जरूर हैं।लेकिन यह पैसा आता कहा से है। इसका सटीक जबाव भ्रष्टाचार से लड़ने वाली राज्य की सबसे प्रमुख संस्था लोकायुक्त के दूसरे सबसे प्रमुख व्यक्ति उपलोकायुक्त जस्टिस एसके पालो ने दिया।उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव को ही भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बताया।उपलोकायुक्त ने कहा कि कोई राजनीतिक दल जब चुनाव लड़ता है। तो उनको बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है।लेकिन उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।
Corruption Free india for a Developed Nation campaign खर्च तो वे बहुत करते हैं,और फिर वहीं से करप्शन के बीज डल जाते हैं।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे किसी पर्टिकुलर राजनीतिक दल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।उन्होंने यह बात सीबीआई द्वारा सतर्कता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम करप्शन फ्री इंडिया फॉर डेवल्प्ड नेशन के मुख्य अतिथि बतौर कही। सिस्टम की पोल खोलते वक्त उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम से इस दिक्कत को कैसे हटाएंगे इस पर चुनाव आयोग को विचार करना है।जस्टिस पालो ने ये भी कहा कि करप्शन से सबसे ज्यादा पीड़ित आम आदमी है।
Corruption Free india for a Developed Nation campaign करप्शन के चलते ही देश की अर्थव्यवस्था को भी बहुत नुकसान होता है। उदाहरण भी दिया कि, आप समझें कि बड़ी बड़ी कंपनियां जो यहां फैक्ट्री लगाती है। लेकिन कई कंपनियां आने से इसलिए इंकार कर देती है क्योंकि करप्शन है। करप्शन फ्री करने से देश की अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा। कार्यक्रम में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर रमनीश गिर, भोपाल ब्रांच के एचओडी डीआईजी प्रमोद कुमार मांझी, सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर जेआर मीणा सहित तमाम केंद्रीय कार्यालयों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।