राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 07:04 AM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 07:04 AM IST

भोपाल। MP corona update today : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदशे के इंदौर शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं।

Read More : Gajlakshmi Yoga: बुद्ध पूर्णिमा के पहले बनने वाला है ‘गजलक्ष्मी योग’, सोने की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य

MP corona update today : इसके साथ ही बता दें कि मध्यप्रदेश के अन्य शहरों का भी यही हाल है। प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो भोपाल में पिछले 24 घंटे में 24 नए मामले सामने आये हैं। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही भोपाल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 110 लोगों की जांच हुई थी। जिसमें से 7 मरीज स्वस्थ निकले, इसके साथ ही इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक