अब इस फिल्म पर उठा विवाद, बीजेपी नेता ने सीएम को पत्र लिख की ऐसी मांग, कांग्रेस ने बताया चुनावी हथकंडा

The kerala story फ़िल्म केरल स्टोरी को लेकर मध्यप्रदेश में भी राजनीति शुरू, बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सीएम को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 10:09 AM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 10:35 AM IST

The kerala story: भोपाल। फ़िल्म केरल स्टोरी को लेकर मध्यप्रदेश में भी राजनीति शुरू हो गई है जो कि 5 मई को रिलीज होगी। मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने फ़िल्म को टैक्स फ्री करने का CM को पत्र लिखा है। जिसमें इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की बात लिखी है।

The kerala story: वही कांग्रेस ने इसे चुनावी हथकंडा बताया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने बयान दिया है, किसी भी देश और प्रदेश में चुनाव के मुद्दे पर होना चाहिए मगर भाजपा धर्म हिंदुत्व और समाज को बांटकर चुनाव लड़ना चाहती है। यह फ़िल्म जान बूझकर एक धर्म और राज्य विशेष को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। यह फ़िल्म किसने बनवाई यह किसी से छुपा नही है। कांग्रेस ने मांग की गई कि इसके प्रसारण पर रोक लगाई जानी चाहिए, लेकिन भाजपा इसे टैक्स फ्री करने की बात कर रही है।

The kerala story: उधर, द केरल स्टोरी फ़िल्म को लेकर अब हिन्दू वादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच मैदान में उतर आया है, मंच ने ऐलान किया है कि अगर किसी ने किया विरोध तो मोर्चा संभालने हिंदूवादी संगठन मैदान में उतरेंगे, वही कांग्रेस को दी चेतावनी कि अगर विरोध किया तो टिकिट खरीदकर सबको फ़िल्म फ्री में दिखाएंगे। वही संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जाए।

 

ये भी पढ़ें- नहीं माने दीपक! जल्द थामेंगे कांग्रेस का दामन, बीजेपी नेता का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- यूपी के 37 जिलों में मतदान जारी, BSP प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें