भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चुनावी रथ.. धर्म पथ पर आगे बढ़ रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जबलपुर में कांग्रेस के धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ के महाधिवेशन के जरिए धर्म यात्रा की शुरुआत की। हेलिकॉप्टर से उतरते ही कमलनाथ सीधे कलशयात्रा में शामिल हुए.. शिवलिंग निर्माण का भूमिपूजन किया और फिर मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी ने धर्म का ठेका नहीं ले रखा है।
चुनावी साल में कांग्रेस के धार्मिक आयोजनों पर मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी और बीजेपी नेताओं ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कमलनाथ ने धार्मिक राग छेड़ा है। बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि हमारे धार्मिक कार्यक्रमों से उन्हें पेटदर्द क्यों होता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ प्रदेश के सभी जिलों में इसी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करेगा। इससे साफ है कि धर्म पथ के जरिए सत्ता के रास्ते की तलाश शुरू हो चुकी है और 23 के चुनाव में हिंदुत्व प्रमुख एजेंडा रहने वाला है।
पहलवानों के धरने के बाद खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, WFI के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर सस्पेंड…