Congress tribal MLA Phundelal Marko’s unique protest: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के अदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल मार्को सिर पर गोल टोपी लगाकर और कंबल का कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों पर पेशाब करने का अंदेशा जताया। उन्होंने पेशाब से बचने के लिए वाटरप्रूफ टोपी और कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान विधायक जताया ने कहा कि बीजेपी के विधायक सत्ता के नशे में कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए आज हमने वाटरप्रूफ गोल टोपी पहनी है साथ ही कंबल का कोट बनाकर पहना है।
Congress tribal MLA Phundelal Marko’s unique protest: बीते दिन भी बढ़ती महंगाई और सब्जियों के आसमान छूते दामों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा मिर्ची और टमाटर की माला पहन विधानसभा पहुंची थी। इसके अलावा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी महाकाल लोक में हुए घोटाले पर चर्चा करने के लिए बाबा महालाक की फोटो लेकर विधानसभा पहुंचे थे। बता दें कल का दिन काफई हंगामेदार रहा अदिवासियों के हित में चर्चा करने के लिए विपक्ष ने कल सदन में काफी हंगामा किया था।
ये भी पढ़ें- MPPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ इन परीक्षाओं का टाइम टेबल, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet decision: महिला स्व सहायता समूह के लिए खुशखबरी, अब इनके हाथ होगा टोल टैक्स बेरियर्स
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
12 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
13 hours ago