भोपाल। Jabalpur Porn Video Scandal : जबलपुर अश्लील वीडियो कांड को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इस पूरे कांड को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया का बयान सामने आया है। विक्रांत भूरिया ने कहा कि जबलपुर का मामला बहुत ही चिंताजनक है। बड़ी संख्या में छात्रोंओं को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। शिक्षा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जबलपुर मामले पर शासन प्रशासन को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
जबलपुर के मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर उनसे ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडिय भेजे गए जिनमें से 53 छात्राएं ब्लैकमेलिंग का शिकार भी हो गईं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सियासत गर्मा गई है। कहा गया कि मामले को रफा दफा करने के लिए उन्हें पैसे देने होंगे। फोन करने वालों ने क्यू आर कोड भी भेजे जिसमें कई छात्राओं ने डरकर पैसे भेज दिए। लेकिन ब्लैकमेलिंग का सिलसिला थमा नहीं।
आरोप है कि कॉलेज की 70 छात्राओं जिनको इस तरह के न्यूड वीडियो भेजकर कॉल आए उनमें से 53 बच्चियों ने ब्लेकमेलिंग की शिकार होकर पैसे भी भेज दिए। मामला तब खुला जब एबीवीपी की छात्र नेत्रियां कॉलेज में सदस्यता अभियान के लिए पहुंचीं। छात्राओं की आपबीती सुनकर उन्होने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया।
MP में अश्लील वीडियो कांड #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt
https://t.co/q6Ib2HT62i— IBC24 News (@IBC24News) September 5, 2024
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
3 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
5 hours ago