कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की दो टूक, जानें किसे कही पार्टी छोड़कर जाने की बात

Kamal Nath's big statement: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नेताओं दो टूक, जानें किसे कही पार्टी छोड़कर जाने की बात

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Kamal Nath’s big statement: भोपाल। इन दिनों कांग्रेस में इस्तीफो का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अरूणोदय चौबे ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया। जिसे लेकर पीसीसीस चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के बागियों को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अरुणोदय चौबे के इस्तीफे पर दो टूक में कहा है। कि जिसे जाना है वो पार्टी से जाए। मैं किसी को दबाव बनाकर नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ें- देर रात जारी हुआ IAS अफसरों का तबादला आदेश, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर

बीजेपी ने बनाया दबाव

Kamal Nath’s big statement: पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे के इस्तीफे को लेर कहा कि अरुणोदय चौबे को हमने पार्टी से निकाला। कांग्रेस पार्टी से अरुणोदय चौबे बहुत पहले निष्कासित हो चुके है। पंचायत चुनाव में अरुणोदय चौबे ने पार्टी के खिलाफ काम किया था। जिसके बाद खुद को बचाने के लिए अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी है। इसके अलावा बीजेपी ने उन पर दबाव बनाकर पार्टी से इस्तीफा दिलवाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें