MP Police Jawan Suspension: भोपाल। प्रदेश में 25 पुलिस जवान को सस्पेंड करने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस ने पुलिस जवानों के सस्पेंशन पर सवाल उठाए। इस मामले में मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब जवान के स्वभाव के विरुद्ध काम कराए जाएंगे, तो इस तरह का विरोध तो होगा ही। सिपाही सुरक्षा के लिए होते हैं न दूसरे काम के लिए।
एक पुलिस अधिकारी के बंगले पर 10-10 सिपाहियों को लगाया गया है। किसी से घास छिलवाई जा रही, पैर दवबाए जा रहे हैं, किसी से रोटी बनवाई जा रही है। इस तरह से उनके स्वभाव के विपरीत काम कराया जाएगा, तो इस तरह की अनुशासनहीनता तो होगी ही। अब तो स्वधर्मिता इतनी बढ़ गई है कि कर्मचारी सरकार के नियंत्रण बाहर जा रहे हैं।
MP Police Jawan Suspension: दरअसल मामला यह है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने सीएम के निर्देश पर अपना बैंड तैयार किया गया है। इसके लिए हर जिले से पुलिकर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है। पुलिस बैंड ने पहली बार महाकाल की सवारी में अपना प्रदर्शन दिया है। वहीं, सरकार के इस फैसले से पुलिसकर्मियों में नाराजगी भी और लोगों ने कोर्ट का रूख किया है। हालांकि कोर्ट से पुलिसकर्मियों को राहत नहीं मिली है।
बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारी
10 hours agoSuicide Attempt in MP : दर्द की इंतहा, कौन सुने…
11 hours ago