NEET Paper Leak: ‘अगर मोदी सरकार न्याय चाहती है.. तो NTA चेयरमैन का इस्तीफा लें’, NEET-UG परीक्षा पर बोले जीतू पटवारी

Congress demands resignation of NTA Chairman: 'अगर मोदी सरकार न्याय चाहती है.. तो NTA चेयरमैन का इस्तीफा लें', NEET-UG परीक्षा पर बोले जीतू पटवारी

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 04:18 PM IST

Congress demands resignation of NTA Chairman: भोपाल। देश में नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर हुआ बवाल थम नहीं रहा है। आज भी सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा कैंसिल करने को लेकर सुनवाई है। एग्जाम कैंसिल होता है या नहीं ये तो कुछ समय में साफ हो जाएगा पर इस साल के नीट कैंडिडे्टस को अभी तक काफी कठिन सफर तय करना पड़ा है ये साफ हो गया है। नीट यूजी 2024 की ये जर्नी फरवरी में शुरू हई थी और जून तक चल रही है। अभी भी इसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Read more: Monsoon Update: तपती, जलती गर्मी से राजधानी को मिली राहत, कई इलाकों में मूसलाधार बारिश… 

वहीं NEET-UG परीक्षा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र ‘जीतू’ पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। जीतू ने कहा कि NEET परीक्षा में घोटाले के लिए देशभर में आंदोलन किया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने, और जैसा मैंने कहा कि प्रदीप कुमार जोशी जब पीएससी के चेरयमैन बने तो उनके कार्यकाल में कई घोटाले हुए, जिसमें परिवहन, पुलिस, स्कूल, वन विभाग भर्ती व अन्य घोटाले शामिल हैं। फिर वे छत्तीसगढ़ गए तो वहां भी कई घोटाले हुए।

Read more: Hajj Yatra 2024 Death: हज यात्रा के दौरान 1000 से ज्यादा लोगों की मौत पर बड़ा खुलासा, जानकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन… 

Congress demands resignation of NTA Chairman: इसके बाद वे UPSC के चेयरमैन बने। हमने मांग की है उनके कार्यकाल के अंतर्गत जो भी UPSC से चयनित हुए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। NEET-NET के घोटाले भी इनके ही कार्यकाल में हुए हैं। अगर मोदी सरकार न्याय चाहती है तो प्रदीप कुमार जोशी का इस्तीफा लें।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp