Sarkari dukan me bik raha plastic ka chawal: भोपाल। पूर्व कांग्रेस मंत्री और कांग्रेस विधायक ने राशन दुकानों में मिलने वाले चावल को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए है। पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीबों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राशन दुकानों में बड़े स्तर पर धांधली चल रही है। सरकारी राशन दुकानों में प्लास्टिक का चावल बेचा जा रहा है। जिसे लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जनता की शिकायत मिल रही है।
Sarkari dukan me bik raha plastic ka chawal: बता दें कि सरकारी राशन दुकान ने जरूरतमंद लोगों को सरकार के द्वारा राशन जैसे गेंहू, चावल, दाल, चीनी एवं अन्य अनाज की निर्धारित कीमत पर दी जाती है। उसी निर्धारित दर पर राशन वितरक अपने क्षेत्र के लोगों को राशन देते हैं। ये दुकानें उचित मूल्य की राशन की दुकानें होती है। जिसे लेकर कांग्रेस विधायक ने नकली और प्लास्टिक का चावल देने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में “विकास ढूंढो यात्रा” निकालेगी कांग्रेस, जनता के बीच खोलेगी सरकार की घोषणाओं की पोल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago