भोपाल: इंदौर गैगरेप के मामले में शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसके बाद राजनैतिक बयान आने शुरु हो गए हैं। आरोपियों के कुबूलनामें पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि, गैंग रेप के आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए । यह भाजपा सरकार का फेलियर है जो प्रदेश में ऐसी जघन्य अपराध की घटनाएं सामने आई हैं।आरोपियों के बारे में युवती का भी बयान एक सेंसेशन बना हुआ है। युवती ने पुलिस वालो को बताया कि आरोपियों ने कहा था हिंदू युवती के साथ संबंध बनाने से जन्नत मिलती है।
संस्कृति बचाओ मंच ने कही ये बात
इंदौर में हुई ऐसी घटना पर संस्कृति बचाओ मंच की मांग सामने आई है। मंच का कहना है कि आरोपियों को जनता के हवाले छोड़ देना चाहिए। एसे कुकर्मियों का सरेआम कत्लेआम होना चाहिए। आगे मंच ने कहा कि जूतों से इनको मारे ताकी समाज में यह विचार फैल सके की रेप की यही सजा है। संस्कृति बचाओं मंच आगे गृह मंत्री से मांग कर रही है कि आरोपियों को चौराहे पर बांध देना चाहिए ताकि जनता इन्हे सजा दे सके । मंच ने आगे कहा कि आरोपियों को सबक सिखाना अत्यंत आवश्यक है।
Read More: ऐसे होगा ‘Bigg Boss 16’ का घर, तस्वीर देखकर हो जाएंगे दंग, इस बार कंटेस्टेंट की तो…
Khargone Accident News : 3 युवकों की मौत, दो की…
11 hours ago