PC Sharma Statement: भोपाल। प्रदेश में लगातार सामने आ रहे अपराध के मामलों को लेकर एक फिर कांग्रेस ने एमपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। मासूमों के साथ रेप, हत्या, यौन शोषण के मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान साने आया है।
पीसी शर्मा ने कहा कि, छोटी-छोटी बेटियों का रेप और हत्या हो रही है। बहुत ही शर्मनाक है। लड़के-लड़की कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार की नींद नहीं खुल रही है, कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। एमपी दुष्कर्म का हब बनता जा रहा है। जहां बच्ची का रेप और हत्या हुई वहां बीजेपी के लोग सदस्यता के लिए गए, तो उन्हें जनता ने भगा दिया। पूर्व मंत्री ने सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे भोपाल में कम रहते हैं और बाहर ज्यादा घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि, 1 महीने के अंदर सभी दोषियों को फांसी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पीसी शर्मा ने सवाल उठाया कि, क्या बच्चों का स्कूल जाना बंद करा दें?
बता दें कि, मध्यप्रदेश के शाहजहांनाबाद इलाके में 24 सितंबर को 5 साल की मासूम के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म के बाद उसका गला घोटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। इसमें आरोपी की मां और बहन ने भी साथ दिया। मासूम के लापता होने के तीन दिन बाद उसकी लाश आरेपी के घर की टंकी में मिली। वहीं, मामला के खुलासा होने के बाद पुलिस ने शख्स के साथ उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इधर एनएसए के लिए कलेक्टर्स को फ्री हैंड दिये जाने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि, यह सब ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं। यह ताकत कलेक्टर के पास हमेशा होती है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है, रूलिंग पार्टी के नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। शासन प्रशासन का डर खत्म हो चुका है।