Mahakaal lok edited video by congress: भोपाल। यूं तो राजनीति में धर्म का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया जाता रहा है। लेकिन अब मप्र में माहौल जमाने के लिए राजनीतिक दल देवी- देवताओं की भी नहीं छोड़ रहे। कर्नाटक चुनाव की जीत के बाद कांग्रेस ने रामायण टीवी सीरियल में राम और हनुमान के संवाद को एडिट कर वायरल किया था। अब एक बार फिर महाकाल लोक की तबाही के मामले में एक नया वीडिया जारी किया गया है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी के साथ-साथ साधु संत भी इसका विरोध कर रहे हैं।
Mahakaal lok edited video by congress: पिछले दिनों उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी तूफान से आई तबाही के बाद से ही कांग्रेस सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है। इससे पहले भी कांग्रेस ने कर्नाटक की जीत के बाद राम और हनुमान के संवाद को एडिट कर जारी किया था और अब भगवान शिव और नारद कांग्रेस और कमलनाथ का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। एमपी की चुनावी सियासत में देवी देवताओं के लगातार इस्तेमाल के चलते इस बार कांग्रेस को साधु संतों की नाराज़गी भी झेलनी पड़ रही है। उज्जैन के संत समाज ने इसे धर्म का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की है।
Mahakaal lok edited video by congress: उधर हिंदुत्व के मुद्दे पर देश की शीर्ष सत्ता में बैठी बीजेपी कांग्रेस की इस कवायद से घबराई सी नज़र आ रही है। संत समाज के साथ ही बीजेपी भी आपत्ति जता रही है। हालांकि इस बार वीडियो जारी कर फंसी कांग्रेस महादेव के इस संवाद को बीजेपी की हरकत बता रही है। राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। जहां देश में राम के नाम पर सरकारें बन और बिगड़ जाती हैं। वहां प्रचार के लिए देवी देवताओं का इस्तेमाल कोई बड़ी बात नहीं है। कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन का मुद्दा बीजेपी भले ही भुना नहीं पाई हो। लेकिन एमपी में महाकाल में मची तबाही पर कांग्रेस लगातार आक्रामक बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि असल में महादेव किसकी चुनावी नैया पार लगाएंगे।
ये भी पढ़ें- महाकौशल से कांग्रेस का होने जा रहा शंखनाद, 12 जून को महिलाओं का वचन पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें