Lok Sabha Election 2024: भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के सहयोगी दीपक सक्सेना देर शाम बीजेपी आफिस पहुंचे है। उन्होंने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली है। लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ (Kamalnath) के करीबी नेता और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Dipak Saxena) कांग्रेस का हाथ और कमलनाथ का साथ छोड़ ‘कमल’ चिन्ह वाली पार्टी के साथ शामिल हो गए हैं। कमलनाथ से उनका 45 साल पुराना साथ आज छूट गया है। सीएम मोहन यादव के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है।
Deepak Saxena join BJP: इसके पहले वे आज अपने सैकड़ों समर्थकों और लंबे काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए थे। तभी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे शाम तक सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। बता दें इससे पहले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना 21 मार्च को बीजेपी जॉइन कर चुके हैं। 21 मार्च को ही दीपक सक्सेना ने सभी पदों से इस्तीफा दिया था।
26 मार्च को सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा के रोहाना स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की थी। वहीं बीते मंगलवार को कमलनाथ, दीपक सक्सेना के घर पहुँचे थे।
उन्होंने पिता के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि ये सम्मान की लड़ाई है। इतने सालों से छिन्दवाड़ा में नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिशाहीन होते जा रही है। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं में असंतोष है। कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहा है। पिताजी ने 45 साल क़मलनाथ की सेवा की। क़मलनाथ जी हमारे लिए सर्वमान्य रहेंगे। 6 सालों से मेरे पिता का अपमान हो रहा है और सभी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जा रहा है। इसलिए उनको आज ये कदम उठाना पड़ रहा है।
आंबेडकर की तस्वीर घुटने पर रखकर लिखते नजर आए मप्र…
10 hours ago