भोपाल। Complaint against Vivek Agnihotri: फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत की गई है, विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में शिकायत की गई है। इस मामले में ACP भोपाल सचिन अतुलकर ने कहा है कि संज्ञेय अपराध होने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक वायरल वीडियो में विवेक अग्निहोत्री भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ यह शिकायत की गई है।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज
Complaint against film director Vivek Agnihotri: गौरतलब है कि बीते दिन फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में अपनी सफाई दी थी, उन्होंने कहा कि मैंने वो वीडियो नहीं देखा है पर अगर उसमें ऐसा कुछ है तो उस पर पूरी रिसर्च करें कि बात किस संदर्भ में कहीं गयी है। अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भोपाल से हूं, पहले भोपाल में टांगे चलते थे, आज भोपाल की बात करें तो भोपाल का मतलब है जनकल्याण, भोपाल का मतलब है महिलाओं की सुरक्षा, भोपाल का मतलब है अच्छी सड़कें।
ये भी पढ़ें: यहां पार्ट-टाइम सेक्स वर्क करने को मजबूर यूनिवर्सिटी की छात्रा, बोली-‘शर्मिंदा हूं, लेकिन और क्या काम करूं?’