Mahakal Construction Scam: Lokayukta expressed displeasure, collector and other officials did not reach to record statement
भोपाल। Mahakal Parking Scam: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बने महाकाल लोक में लोकार्पण के कुछ दिन बाद ही बड़ा घोटाला सामने आया है। बीते 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया। जिसकी भव्यता की गूंज देश-विदेश तक सुनाई दी। वहां अब घोटाले का शोर सुनाई दे रहा है। इस मामले को लेकर लोकायुक्त ने 3 आईएएस अफसर समेत 15 अफसरों को नोटिस भेजा है और 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा था।
Viral Video: धूप में जाते ही गिरगिट की तरह बदल गया महिला का शरीर! हैरान रह गए लोग, देखें वीडियो
Mahakal Parking Scam: इस मामले में IAS क्षितिज सिंघल, अंशुल गुप्ता सहित कई अधिकारी लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे हुए है। बता दे कि निर्माण में गड़बड़ी के मामले में नोटिस जारी किया गया था। ये नोटिस लोकायुक्त संगठन ने अफसरों को नोटिस जारी किया था।
‘डबल एक्सएल’ की इस हसीना ने निगल ली सोनाक्षी की ये कीमती चीज..! वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Mahakal Parking Scam: बता दें कि 3 आईएएस अफसर समेत 15 अफसरों को नोटिस जारी किया गया था। वहीं इस मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और तीन अधिकारी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। जिसके बाद अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लोकायुक्त ने नाराजगी जताई है।