CM Yadav Congratulated On Sawan: प्रदेशवासियों को सीएम यादव ने दी सावन की बधाई, बाबा महाकाल के भक्तों को किया प्रणाम

CM Yadav Congratulated On Sawan: प्रदेशवासियों को सीएम यादव ने दी सावन की बधाई, बाबा महाकाल के भक्तों को किया प्रणाम

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 04:34 PM IST

भोपाल। CM Yadav Congratulated On Sawan: आज से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। बोल बम के जयकारों से मंदिर दवालय गूंज रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्री भी बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकल पड़े हैं। इस खास मौके पर सीएम मोहन यादव ने भी प्रदेश वासियों को श्रावण महीने के प्रथम सोमवार की बधाई है।

Read More: Mahakal Sawari: सावन का पहला सोमवार आज, नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, मनमहेश स्वरूप में भक्तों को देंगे दर्शन 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर कहा कि, “सावन के महीने में पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल अपने पहले नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। देश और दुनिया से श्रद्धालु उनके दर्शन करने आते हैं। बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं। हमने ऐसे प्रबंध किए हैं कि बाबा महाकाल की सवारी में और चार-चांद लग जाएं और श्रद्धालुओं को आनंद आए। मैं अपनी ओर से बाबा महाकाल के भक्तों को प्रणाम करता हूं। ”

Read More: Gariyaband Bhuteshwar Nath: सावन के पहले ही दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा भूतेश्वरनाथ के दर्शन, लगाए बोल बम के नारे 

CM Yadav Congratulated On Sawan: बता दें कि आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस साल के सावन माह का शुभारंभ सोमवार से हुआ है और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा। यह संयोग 72 साल बाद बना है। सावन के पहले सोमवार के दिन 2 शुभ योग भी बने हैं।पहला प्रीति योग और दूसरा सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी कार्य करेंगे, वह सफल होगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो