कोरोना में अनाथ हुए बच्चों से संवाद करेंगे सीएम, बच्चे बांधेंगे रक्षा सूत्र

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana : कोरोना में अनाथ हुए बच्चों से संवाद करेंगे सीएम, बच्चे बांधेंगे रक्षा सूत्र

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana : भोपाल। रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’ के हितग्राही या अनाथ बच्‍चों से सीधा संवाद करेंगे। ये कार्यक्रम सीएम हॉउस में सुबह 11:30 बजे होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 250 बच्चे शामिल होंगे। वहीं भोपाल की उन संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है, जो बच्चों की देखरेख करती हैं। आमंत्रित बच्‍चों को मुख्यमंत्री उपहार वितरित भी करेंगे। यहां बच्चे सीएम को रक्षा सूत्र भी बांधेंगे।

ये भी पढ़ें- गाय से बर्बरता कर नदी में फेंकने का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

हितग्राहियों से सीएम का सीधा संवाद

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana : जानकारी के मुताबिक जो बच्‍चे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनसे मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित क्षेत्रीय चैनल एवं इंटरनेट मीडिया से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्‍चों की सहायता के लिए शुरू की गई इस योजना के 1399 हितग्राहियों को प्रति माह पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता, निश्शुल्क खाद्यान्न और शिक्षा संबंधी सहायता दी जा रही है। इस हितग्राहियों से सीएम शिवराज आज सीधा संवाद करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें