दिग्विजय के ट्वीट पर MP में घमासान, CM शिवराज ने ट्वीट कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर कहा कि इस तरह के षड़यंत्र बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्य प्रदेश का नहीं है। दिग्विजय सिंह का ये ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है। प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More: पंजाबी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर-आलिया, सज गया कृष्णा-राज बंगला, लेकिन कैंसिल हो गया दोनों का ये प्लान

दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सख्त नजर आ रहे हैं । चर्चा है कि दिग्विजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है । गृहमंत्री विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर सकते हैं । नरोत्तम मिश्रा ने बुलडोजर से कार्रवाई के सवाल पर कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह का ट्वीट देखा । जिस प्रकार से उनके शांतिदूतों ने खरगोन में पत्थर फेंका था, उस पर उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है ।

Read More: पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द निकलेगी 5000 से अधिक पदों पर भर्ती

उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं । ये वो हैं जिन्होने ट्वीट कर भ्रम फैलाया । इसके लिए वो कानूनविदों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिग्विजय ने खरगोन की झूठी फोटे टवीट किए थे।