CM Shivraj Meeting: सीएम का बड़ा ऐलान, जिन्हे नहीं मिला पीएम आवास उन्हे भी देंगे घर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना जल्द

CM Shivraj Meeting: सीएम का बड़ा ऐलान, जिन्हे नहीं मिला पीएम आवास उन्हे भी देंगे घर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना जल्द

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 12:09 PM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 12:09 PM IST

CM Shivraj Meeting:  भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी जल्दी ला रहे हैं। इस योजना में वो गरीब रहेंगे जिनके नाम पीएम आवास में नहीं जुड़े, उनके आवेदन मंगा रहें हैं। सीएम ने कहा कि उनकी सूची बनेगी, आप ध्यान देंगे कि इस सूची बनाने में कोई अनैतिक कार्य न शुरू हो जाएं।

read more: CM shivraj Meeting: सीएम शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए ये अहम निर्देश 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10 बजे सीएम हाउस कार्यालय बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएस, डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए। वहीं सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी संभागों के कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से जुड़े।

read more: 4 Died in Road Accident: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, तीन घायल, एसयूवी कार पलटने से हुआ हादसा 

CM Shivraj Meeting: बैठक में सीएम शिवराज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, खाद्य आपूर्ति, जन आवास योजना, बिजली की आपूर्ति और फसलों के नुकसान पर चर्चा कर अहम निर्देश दिए। वहीं, योजनाओं के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाएं समय पर भुगतान होता रहे। चुनाव की व्यवस्था के कारण कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। योजनाएं संचालित होती रहे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत